पूर्णिया जिला के बहुचर्चित हत्याकांड के कैसे 72 घंटे में कैसे चोर को पकड़ लिया ऐसी होती है पुलिस

 पूर्णियाॅं पुलिस की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि।

 पूर्णियाॅं पुलिस द्वारा  बहुचर्चित  हत्या  कांड का किया गया सफल उद्भेदन। 

 पूर्णियाॅं के दलित नेता शक्ति मल्लिक की घटित हत्या कांड 72 घंटों में पूर्ण उद्भेदन।

 घटना में संलिप्त Master mind सहित सात (07) अपराधकर्मी गिरफ्तार।

 कुख्यात Sharp Shooter तथा कई घटनाओं के अभियुक्त गिरफ्तार।


  गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः:-

1. अफताब पिता-मो0 जाहिद साकिन-मधुबनी सिपाही टोला थाना-के0हाट जिला- पूर्णियाॅं

2. सलीम उर्फ पच्चपन पिता-उस्मान गन्नी साकिन-रामपुर थाना-के0नगर जिला-पूर्णियाॅं

3. मो0जुनैद पिता-मो0गैसूल नदाॅफ साकिन-रंगपूरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅं

4. मो0 अफरोज पिता-समसूल हक साकिन-रंगपूरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅं

5. एकाम खान उर्फ मिराज पिता-नाफील खान साकिन-महादेवगंज थाना-मुफस्सिल साहेवगंज  जिला-साहेवगंज

6.मो0 युसूफ पिता-मो0रईस साकिन-रंगपूरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅं

7.मो0 तनबीर अंजुम पिता-मो0 सादिर हुसैन साकिन-माधोपाड़ा अरबिया काॅलेज   

  रोड थाना-के0हाट सहायक, जिला-पूर्णियाॅं।


 बरामदगी:-

          1.घटना में प्रयुक्त देषी कटटा/पिस्तौल-05 

           2. कारतुस- 03

           3.Mobile Phone-05

           4.चाकू-01

           5.घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साईकिल


 प्राथमिकीः- 

  1.खजाॅंची हाट थाना कांड संख्या-541/20,दिनांक-04.10.2020,धारा-324/302/120बी./34 भा.द.वि. तथा 27 शस्त्र अधिनियम एवं 3(2)(V)sc/st act

  

 कांड का संक्षिप्त विवरणीः-

वादिनी खुषबू देवी पति-षक्ति मलिक साकिन-मुर्गीफार्म  संकट टोला SSB कैम्प के सामने थाना के0हाट जिला-पूर्णियाॅ ंके फर्दबयान के आधार पर 1.तेजस्वी यादव (आर.जे.डी नेता प्रतिपक्ष बिहार), 2. तेज प्रताप यादव(आरजेडी विद्यायक, भूतपूर्व स्वास्थ्य मंत्री) , 3. अनिल कुमार साधू (राजद में अनु0जा0/जन0 प्रकोष्ट का अध्यक्ष) का 4.कालूु पासवान (जिला परिषद सदस्य) 5.सुनिता देवी एवं 6. मनोज पासवान के विरुद्व राजनैतिक षडयंत्र रचकर अन्य तीन अज्ञात नाकाबपोष अपराधियों के द्वारा षक्ति मलिक के  घर में घुसकर तीन गोली मारकर हत्या करने के आरोप में अंकित किया गया था।

 

श्री विशाल शर्मा (भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅं द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए मृतक दलित नेता शक्ति मल्लिक की हत्या करने वाले चार-पाॅंच अज्ञात अपराध कर्मियों के गिरोह को चिन्हित कर गिरफ्तारी करने हेतु श्री आनन्द कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । 

    वैज्ञानिक अनुसंधान साक्ष्य संकलन, तकनीकी अनुश्रवण एवं मानवीय सुत्रों पर काम करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी अफताब पिता-मो0 जाहिद साकिन-मधुबनी सिपाही टोला थाना-के0हाट जिला-पूर्णियाॅं एवं मो0 तनबीर अंजुम पिता-मो0 सादिर हुसैन साकिन-माधोपाड़ा अरबिया काॅलेज रोड थाना-के0हाट सहायक को 01 देषी पिस्तौल एवं 01 मोबाईल फोन के साथ को उनके घर से तथा अफताब को घटना में प्रयुक्त 01 देषी कटटा 01 स्मार्ट फोन पिस्टल के साथ गिरफतार किया गया पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया तथा उनके स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि शक्ति मलिक से इन्होने ब्याज पर 70,000/- रुपये लिये थे तथा उस रुपये की वापसी हेतु बार-बार तगादा करने लगे और सादे स्टाम पर इसका हस्ताक्षर करवाकर डायरी में 70,000/- रुपये के बदले 2,10,000/- (दो लाख 10 हजार ) रुपये की माॅंग करने लगा, अफताब के कहने पर कि ये गरीब व्यक्ति है उतना रुपये देने में असमर्थ है तो शक्ति मलिक द्वारा तरह-तरह का शारिरीक एवं मानसिक प्रताड़ना देने लगा साथ ही इनके जानने वाले व्यक्ति को भी व्याज पर रुपये दिये थे वो भी रुपये इसी से माॅगने लगा ।

    इसी तरह मो0 तनबीर अंजुम 95,000/- रुपये शक्ति मलिक से ब्याज पर लिया था, जिसको देने के तुरंत बाद ब्याज सहित शक्ति मलिक 01 लाख पाॅच हजार तीन सौ रुपये माॅगने लगा, नहीं देने पर इनका भोजन का दुकान को तोड़-फोड़ दिया साथ ही मो0 तनबीर अंजुम ने जब अरबिया काॅलेज के पास दुबारा दुकान खोला तो उसे भी शक्ति मलिक ने पुनः उसके नये दुकान तोड़-फोड़ दिया। उसके बाद मो0 तनबीर और अफताब को अपने पास रखकर तरह-तरह काम करवाते हुए मानसिक रुप से प्रताडित करते हुए देर रात को जाने देता था, जिससे ये दोनों काफी परेषान हो गये इसके साथ ही अर्चना देवी नाम की एक महिला, जो मुर्गी र्फाम के पास रहती थी, उसे एवं उनके पति-चंदन कुमार गुप्ता के साथ भी तरह-तरह का अमर्यादित व्यवहार तथा समाज के सामने बेइज्जत किया जाता था। इसी प्र्रकार कई महिलाओं के साथ भी शक्ति मलिक का व्यवहार अमर्यादित था । ये सब देखते हुए ये दोनों ने शक्ति मलिक को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाया तथा योजनाबद्व तरीके से घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों 1.सलीम उर्फ पच्चपन 2.मो0जुनैद पिता-मो0गैसूल नदाॅफ, 3मो0 अफरोज, 4.एकाम खान उर्फ मिराज एवं 5.मो0 युसूफ के साथ मिलकर दिनांक-04.10.20 को समय करीब-3ः30 बजे शक्ति मलिक के घर के चहारदिवारी पार कर घर के पास बाॅथरुम में घात लगाकर बैठकर घर का दरबाजा खुलने का इंतजार करने लगा, ज्योंहि समय करीब 06ः30 बजे शक्ति मलिक घर का दरबाजा खोला उनमें से चार-पाॅच अपराधी घर में घुसकर शक्ति मलिक पर कई राउन्ड गोली चलाकर कर शक्ति मलिक की हत्या कर दिया। तथा अफताब के निशानदेही एवं स्वीकारोक्ति ब्यान पर घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों 1.सलीम उर्फ पच्चपन  के साथ 01 देषी पिस्टल 01 गोली 01 मोबाईल, मिराज खान उर्फ एककाब खान के पास से 01 देषी पिस्तौल 01 गोली, जुनैद के पास से 01 देषी पिस्तौल 01 गोली 01 मोबाईल, मो0 युसूफ के पास से  01 मोबाईल अफरोज के पास से 01 धारदार चाकू के साथ को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में सभी ने अपने अपराध को स्वीकार किया अनुसंधान के क्रम में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक षडयन्त्र होने की बात की पुष्टि नहीं हुई।

   विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

मृतक दलित नेता शक्ति मल्लिक के घर से बरामद समान निम्नवत हैः-

1.नोट गिनने का मषीन, 

2. 06 Blank non-judiciary stamp paper 

3.ग्राहक का blank चेक-04 

4. विभिन्न महिलाओं का आधार कार्ड का छायाप्रति कुल-36

5.  विभिन्न  ग्राहकों का नाम एवं दिये गये नकद राषि से संबंधित डायरी


 मृतक दलित नेता शक्ति मल्लिक  का अपराधिक इतिहास निम्नवत हैः-

1.के0हाट थाना कांड संख्या-493/12,दिनांक-29.08.12,धारा-452/ 341/ 323/ 380/ 427 परिवर्तित धारा-341/323/504/34 भा.द.वि में आरोपित।

2.के0हाट थाना कांड संख्या-554/12,दिनांक-19.10.12,धारा-341/342/323 379/504/506/34  भा.द.वि में आरोपित।

3.के0हाट थाना कांड संख्या-209/13,दिनांक-01.06.13,धारा-448/341/323/354 /379/384/506  भा.द.वि में आरोपित।

4.के0हाट थाना कांड संख्या-466/18,दिनांक-06.07.18,धारा-341/342/365/ 504/506/34 भा.द.वि में आरोपित।

5. के0हाट थाना कांड संख्या-479़/20,दिनांक-07.09.20,धारा-450/341/323/ 354/504/506/34  भा.द.वि में आरोपित।

6. के0नगर थाना कांड संख्या-17़/10,दिनांक-13.01.10,धारा-302/201/34 भा.द.वि में आरोपित।

कुख्यात  Shooter  अफताब का अपराधिक इतिहासः-

1.कसबा थाना कांड संख्या-156/13,दिनांक-30.10.13,धारा-395 भा.द.वि में आरोपित।

2.मुफस्सिल थाना कांड संख्या-346/13,दिनांक-1411.13,धारा-395 भा.द.वि में आरोपित।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नीचे ऑनलाइन जॉब के बारे में बताएं गया है घर बैठे करें देर ना करें

सरकार ने एक ऐसा नियम लागू किया जिसमें 50 साल से ऊपर वाला हूं को और कर्मचारियों को रिटायरमेंट कर दिया जाएग