संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्राह्मणों की दुकान के तीन सामान* *भय,भाग्य और भगवान।

ये सामान खरीदना जिस दिन बंद कर दोगे उसी दिन गुलामी से मुक्ति हो जाएगी।* *जिस शुद्र को हिंदू होने का तगडा नशा है वो अपने बाप दादा की जन्म कुंडली पढ ले सुनहरे शब्दो मै वर्ण शुद्र गण राक्षस लिखकर मिलेगा* *हजारों सालों से,* *?????????????????????*  *गंगाजल से नहाकर भी*,  *मंदिरों में जाकर भी,*  *पूजापाठ करके भी*, *हवन-यज्ञ करवाकर भी,*  *दान-पुण्य करके भी*  *अगर आप अछूत से, सछूत और..* 💐💐💐💐💐💐💐💐 *शूद्र से शुद्ध नहीं हुए,* *तथा* *जिस धर्म में*  *शूद्र एवं अछूतों का उद्धार व* *जीवन मुक्ति का मार्ग नहीं* *वह धर्म नही, अधर्म है* *तथा यह गलती धर्म की है* *अगर आप संविधान लागू होने के बाद,* 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸  *अशिक्षित से शिक्षित,विद्वान* *गरीब से अमीर ,धनवान*  *नीच से उच्च, समर्थवान* *कमजोर से ताकतवर,* *नौकर से मालिक,*  *चपरासी से अधिकारी* *शासक से प्रशासक*    *बन रहे हों, तो यह कमाल संविधान का है।* 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾 *धर्म के चमत्कारों पर नहीं, संविधान के अधिकारों पर विश्वास करिए..* *🙏🌸आपका कल्याण हो🌸🙏*

*बाबासाहेब और ब्राह्मण संस्कार

 *✍️✍️✍️✍️✍️                  👉    👈           🙏🌹🙏🌹🙏 *जो लोग संस्कार करवाने के लिए ब्राह्मण को बुलाते हैं उनसे एक सवाल है कि क्या आपको नहीं लगता है कि आप बाबा साहेब अंबेडकर की सोच के खिलाफ जा रहे हैं ?*   🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 *जो लोग बाबा साहेब अंबेडकर की सोच के साथ साथ सभी बहुजन महापुरुषों जिनमें संत शिरोमणि रविदास जी महाराज कबीर ,नारायणा गुरु, रामास्वामी पेरियार, ज्योतिराव फुले, सावित्री बाई फुले व मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा के विरुद्ध जाकर अथवा बाबा साहेब से भी ज्यादा बुद्धिमान स्वयं को मानकर अपने घर संस्कार करवाने के लिए ब्राह्मण को बुलाते हैं उनका अक्सर जवाब होता है कि ब्राह्मण से संस्कार करवाने की सदियों से परम्परा रही है। उनकी यह बात बिलकुल सत्य है इसमें कोई दो राय नहीं है  लेकिन परम्परा तो मरे हुए जानवरों को उठाने की भी थी, परम्परा तो गले में मटकी और कमर में झाड़ू बांधने की भी थी, परम्परा तो अपनी दुल्हन को सबसे पहले ब्राह्मण के पास भेजने की भी थी, परम्परा तो फटे पुराने वस्त्र पहनने व झूठन खाने की भी थी,परम्परा तो गंदा पानी पीने की भी थी, परम्परा तो गाँव से बाहर झोपड़ियों

पूर्णिया जिला के बहुचर्चित हत्याकांड के कैसे 72 घंटे में कैसे चोर को पकड़ लिया ऐसी होती है पुलिस

 पूर्णियाॅं पुलिस की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि।  पूर्णियाॅं पुलिस द्वारा  बहुचर्चित  हत्या  कांड का किया गया सफल उद्भेदन।   पूर्णियाॅं के दलित नेता शक्ति मल्लिक की घटित हत्या कांड 72 घंटों में पूर्ण उद्भेदन।  घटना में संलिप्त Master mind सहित सात (07) अपराधकर्मी गिरफ्तार।  कुख्यात Sharp Shooter तथा कई घटनाओं के अभियुक्त गिरफ्तार।   गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः:- 1. अफताब पिता-मो0 जाहिद साकिन-मधुबनी सिपाही टोला थाना-के0हाट जिला- पूर्णियाॅं 2. सलीम उर्फ पच्चपन पिता-उस्मान गन्नी साकिन-रामपुर थाना-के0नगर जिला-पूर्णियाॅं 3. मो0जुनैद पिता-मो0गैसूल नदाॅफ साकिन-रंगपूरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅं 4. मो0 अफरोज पिता-समसूल हक साकिन-रंगपूरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅं 5. एकाम खान उर्फ मिराज पिता-नाफील खान साकिन-महादेवगंज थाना-मुफस्सिल साहेवगंज  जिला-साहेवगंज 6.मो0 युसूफ पिता-मो0रईस साकिन-रंगपूरा थाना-मीरगंज जिला-पूर्णियाॅं 7.मो0 तनबीर अंजुम पिता-मो0 सादिर हुसैन साकिन-माधोपाड़ा अरबिया काॅलेज      रोड थाना-के0हाट सहायक, जिला-पूर्णियाॅं।  बरामदगी:-           1.घटना में प्रयुक्त देषी कटटा/पिस्तौल-05   

Is link per click Karke Adhik se Adhik Jankari prapt Karen

 लिंक: https://fb.me/5f4yo6brA मैंने इसे Facebook पर देखा...

पीएम मोदी करेंगे 'PMAY-G' योजना का गृह प्रवेश, कोरोना काल में बने 1.75 लाख घरों का होगा उद्घाटन

चित्र
  HIGHLIGHTS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 'प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण' (पीएमएवाई-जी) के 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम में डिजिटली भाग लेने वाले हैं। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना काल के दौर में बने घरों के उद्घाटन के लिए आयोजित किया जा रहा है।   नई दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर दिन शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 'प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण' (पीएमएवाई-जी) के 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम में डिजिटली भाग लेने वाले हैं। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना काल के दौर में बने घरों के  उद्घाटन के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। योजना से अब तक बन चुके हैं 1.14 करोड़ घर प्रधानमंत्री मोदी ने 20 नवंबर, 2016 को 2022 तक "सभी के लिए घर" के तहत 'प्रधानमंत्री आवास योजना' की शुरुआत की थी। योजना के लागू होने से अब तक देशभर में 1.14 करोड़ घर बन चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश में अब तक

गरीबी के बाद भी महान गणितज्ञ बना था बिहार का यह लाल, पटना कॉलेज को बदलना पड़ा था नियम

  पटना (Bihar) ।   कहते हैं प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है और न ही उसे मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक सकता है। जी हां कुछ ऐसा ही सिद्ध कर दिखाया था महान गणितज्ञ डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह ने, जिन्होंने लगन और बुद्धि की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त की। बताते हैं कि पढ़ाई के दौरान उनकी इस प्रतिभा को देखते हुए पटना विश्वविद्यालय ने अपना नियम तक उनके लिए बदल दिया था। डॉ एनएस नागेंद्रनाथ (जिन्होंने सीवी रमण के साथ काम किया था) ने उन्हें एक साल में बीएससी और एक साल में एमएससी की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी। जिसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए और फिर देश का नाम रोशन किए। हालांकि वह 40 साल से मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे और साल 2019 में उनका निधन हो गया। मगर, लोग आज भी उन्हें याद करते हैं। (बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनावी हलचल के बीच हम अपने पाठकों को 'बिहार के लाल' सीरीज में कई हस्तियों से रूबरू करा रहे हैं। इस सीरीज में राजनीति से अलग उन हस्तियों के संघर्ष और उपलब्धि के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि देश दुनिया में भारत क

सरकार ने एक ऐसा नियम लागू किया जिसमें 50 साल से ऊपर वाला हूं को और कर्मचारियों को रिटायरमेंट कर दिया जाएग

 सरकार ने फरमान जारी किया है,    कि 50 साल से ज्यादा उम्र के  कर्मचारियों को कार्य कुशलता की        समीक्षा के आधार पर    जबरन रिटायर किया जाएगा.  इसलिए ... आओ सब भारत वासी      आज और अभी प्रण करें, कि  पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक     ऐसे किसी नेता को वोट देकर   नहीं चुनेंगे, जो 50 वर्ष से अधिक        उम्र के हों, ताकि देश की  ★ कार्य कुशलता प्रभावित न हो, ★ और मेरा भारत और महान बन सके         और नीचे लिखे अनुसार     यह कानून भी अनिवार्य रूप से           सभी पर लागू हो ?  1  नेताओं को भी पचास साल की       उम्र में ... रिटायर कर दिया जाये ? 2  क्यों नहीं , नेताओं को भी       पुरानी पेंशन से वंचित किया जाये,        और ... NPS लागू की जाए  ? 3      क्यों नहीं , नेताओं को      विधानसभा सदस्य बनने के लिए   स्नातक व लोकसभा सदस्य के लिए   परास्नातक होना अनिवार्य किया जाये ? 4  क्यों नहीं कानून मंत्री बनने के लिए            LAW की डिग्री अनिवार्य हो. 5„     स्वास्थ्य मंत्री बनने के लिये          MBBS की डिग्री अनिवार्य हो. 6       समाज कल्याण के लिए       समाजशास्त्र की डिग्री अनिवार्य हो.

नीचे ऑनलाइन जॉब के बारे में बताएं गया है घर बैठे करें देर ना करें

चित्र
👉 Hello Sir Welcome 🌟 ए सुविधा सभी स्मार्टफोन यूजर के लिए निशुल्क है 🌟 पूरे 1 दिन में केवल एक घंटा स्मार्ट वर्क करें 🌟 घर बैठे बिजनेस कर सकतें है 🌟 किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं है 🌟 यदि आप फेसबुक और व्हाट्सएप चलाना जानते हैं 🌟 तो आप महीने का 25 से 30 हजार रुपए कमा सकते हैं 🌟 ओ भी बड़ी आसानी से तो यह मौका हाथ से ना जाने दे जल्दी Kare  अधिक जानकारी के लिए 6299901368 फोन कीजिएग या व्हाट्सएप पर मैसेज करें https://youtu.be/WVEksUnPf4Y  ऊपर 👆👆👆दी गई लिंक पर क्लिक करके उस वीडियो को देख लीजिए  उसके बाद 👇👇👇नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके सारा डिटेल आप अपना फिल करके ज्वाइन हो जाइए http://maskinfoundation.com/register.php?reference_id=Uday88

इसमें एक ऐसा व्यक्ति के बारे में बताया गया है जिसके बारे में आप जान कर हैरान हो जाइएगा

चित्र
मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कांटी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम -गंगापुर में दिनांक-20-08-2020 को रात 8 बजे कुछ मनुवादी प्रवित्ति के लोग    विकास राम को तलवार से हमला कर पूरी तरह घायल कर दिया, जो कि आज पटना के PMCH Hospital में जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। आज दिनांक 25-08-2020 को अम्बेडकर विचार मंच के माध्यम से विकाश राम के घर पे जाकर वहां के वास्तु स्थित को समझते हुए,सहयोग राशि के रूप में 15000(पन्द्रह हज़ार रुपये) का मदद प्रदान किया गया ।  जिसमे रवि रंजन कुमार,शिवचन्द्र राम,मुन्ना निषाद,मुकेश कुमार, मिन्टू पासवान एवम अन्य  लोग उपस्थित रहे। सहयोग राशि प्रदान करनेवाले लोगो का नाम । रवि रंजन कुमार(बहुजन प्रोडक्ट ,अनुमंडल डिस्ट्रीब्यूटर,मुज़- 2500 शिवचन्द्र राम (विकाश मित्र) -2000 जयकृष्ण राम(D.D.O साहब,मोतीपुर ब्लॉक) - 1000 Virag sir(कल्याण पदाधिकारी)- 1000 मणिफुलकाहाँ(अम्बेडकर विकाश मंच-1000 मुन्ना निषाद(मजदूर यूनियन)-500 Dr. रामएकबाल राम(प्रधानाध्यापक)-500 पिंकी अम्बेडकर(बहुजन प्रोडक्ट,ब्लॉक डिस्ट्रीब्यूटर,पारु)-500 नवीन पासवान(लोको पायलट)-500 संतोष कुमार(पोस्टल डिपार्टमेंट)-50